अगर आपको लगता हैं कि बेड पर लवमेकिंग पर जाने से पहले आप ही जो पहले ही सारी तैयारी कर लेती है तो आप थोड़ी सी गलत हैं। अपने पार्टनर से इंटीमेट होने से पहले हर महिला या लड़की के दिमाग में कई तरह के सवाल टू डू लिस्ट होती हैं और वो आप जानती है कि वो क्या हैं… ?
आपको जानकर अच्छा लगेगा कि आपके पार्टनर भी इन सारी चीजों को लेकर काफी एक्साइटेड होते हैं। इसलिए यहां हम आपको बता रहे है ऐसी 10 चीजें जो आपसे मिलने से पहले आपके पार्टनर करते तो हैं लेकिन कभी इस बात को स्वीकार नहीं करते है आइए जानते है
1. शेव और साफ रहेंगे
बिल्कुल, ये पहली सबसे जरुरी चीज होती हैं। वो आपसे मिलने से पूरी तरह से साफ सुथरा होकर आएगां।
2. साफ सुथरा रुम
बेड पर आपको कुछ नहीं मिलेगा, ये जो भी बेड पर होती है वो उसे अल्मारी में सम्भालकर रख देंगे।
3. अच्छा दिखने के लिए सब कुछ करेंगे
जी हां वो अच्छा दिखने के लिए सब कुछ करेंगे वो हर तरफ से और हर एंगल से खुद को अच्छा दिखाने के लिए सारे एफर्ट देंगे।
4. अच्छे म्यूजिक लगाएंगे
आपके मूड को अच्छा रखने के लिए सारे अच्छे सॉन्ग्स को प्ले करेंगे।
5. कंडोम को रखेंगे सही जगह
ये तो बहुत जरुरी हैं, कंडोम को अपने आसपास ही रखेंगे। ताकिएं के नीचे या बेड के पास। इसे ज्यादा दूर नहीं रखेंगे। मालूम नहीं कब जरुरत पड़ जाएं।
6. अच्छे परफ्यूम को छिडकेंगे
वो अपने शरीर के दुर्गंध को महसूस करेंगे, वो चाहते हैं कि आप जब भी उनके आसपास हो तो उनसे ज्यादा दूर नहीं जाएं।
7. माउथफ्रेशनर है जरुरी
पूरे दिन जंक खाने के बाद वो नहीं चाहेंगे कि आपको किस करने में आपको कोई तकलीफ हो।
8. अपना सबसे अच्छा शॉर्ट पहनेंगे
ये बात वो कभी भी नहीं स्वीकारेंगे,लेकिन अगर आपको लगता है कि आप उन्हें अटेक्ट करने के लिए सेक्सी लिंग्जरीज पहनती हैं तो आपको बता दें वो भी आपके अटेंशन के लिए ऐसा करते हैं।
9. सारे खाने की तैयारी पूरा करते हैं
एक अच्छे सेक्स सेशन के बाद कैलोरी भी बर्न होती है और भूख भी लगती हैं, इसलिए वो पहले से सारे खाने की तैयारी पूरा रखते हैं।
10. लास्ट मिनट बिजनस
सबसे आखिर में लेकिन जरुरी, वो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि आप दोनों एक दूसरे में बिजी हो जाएं उससे पहले वो वॉशरुम जाना नहीं भूलते हैं।