मुस्लिमों के लिए यह महीना बेहद खास होता है. इस महीने को रहमत और बरकत का महीना कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस महीने में जन्नत के दरवाजे खुल जाते हैं और रोजेदारों को सबसे ज्यादा सवाब मिलता है. रोजेदार पूरे महीने रोजे रखकर कुरआन, नमाज़ और दुआ पढ़ते हैं. इसमें वो सभी अच्छे काम करते हैं जिससे उन्हें जन्नत नसीब हो. ये महीना उनके लिए कठिन भी होता है साथ ही बहुत ही पाक भी होता है. रमज़ान के दिनों रोजेदार नमाज़, कुरआन पढ़ने और दुआ करने के साथ-साथ रमज़ान की कव्वाली भी सुनते हैं. इस समय यूट्यूब पर कई सारी रमज़ान की कव्वाली वायरल हो रही हैं. इन्हें आप भी सुन सकते हैं.
इस कव्वाली को मशहूर बॉलीवुड गायक अलताफ राजा ने गाया है. यकीनन उनकी आवाज में यह कव्वाली आपको बहुत पसंद आएगी. इसे अभी तक करीब तीन लाख लोग सुन चुके हैं.