मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह शुक्रवार को, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को आगरा आएंगे। तीनों के आगमन को लेकर बृहस्पतिवार को तैयारियां शुरू हो गईं। प्रमुख मार्गों से लेकर सर्किट हाउस तक अफसर व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे।
सीएम योगी की ट्रांजिट विजिट होगी। वह दोपहर में राजकीय वायुयान से खेरिया हवाई अड्डे पर उतरेंगे। फिर यहां से मथुरा और वृंदावन जाएंगे। दोपहर 2 बजे मथुरा से पर्यटन मंत्री व जिले के प्रभारी जयवीर सिंह आगरा आएंगे। सर्किट हाउस में जन संवाद होगा। पार्टी प्रतिनिधियों से वार्ता होगी। योजनाओं की समीक्षा भी कर सकते हैं। शाम को पर्यटन मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में जनकपुरी महोत्सव में शामिल होंगे।
शनिवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का आगरा में दौरा होगा। वह ग्राम्य विकास व अन्य विभागों की समीक्षा और योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण भी कर सकते हैं। बृहस्पतिवार को नगर निगम सहित सभी विभाग वीआईपी दौरे को लेकर दिनभर तैयारियों में जुटे रहे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal