उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शनिवार देर रात रोडवेज की बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। चपेट में आकर बुलेट सवार फौजी की मौके पर मौत हो गयी। वहीं, हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। पांच घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बस और ट्रक के चालक इस तरह एक दूसरे में फसे थे कि पुलिस को जेसीबी मंगवाकर निकाला गया। गंभीररूप से जख्मी चालको को अस्पताल भेजवाया गया।
ये है पूरा मामला
मामला बीकापुर भारती इंटर कॉलेज के सामने स्टेशन रोड की है। कोतवाली प्रभारी इन्द्रेश यादव ने बताया कि स्टेशन रोड से बुलेट चालक हरिकेश यादव (28) पूरे खुदाई बिकना धम्मोर सुल्तानपुर अचानक हाईवे पर चढ़ा। तभी उसे बचाने के चक्कर में सुल्तानपुर की तरफ से फैजाबाद जा रही प्रयागराज डिपो की बस और फैजाबाद की तरफ से आ रहे ट्रक की आपस में जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे बस में सवार एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को सीएचसी बीकापुर ले जाया गया। जिसमे से पांच गंभीर घायलो को जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहीं, घटना में चपेट में आए बुलेट चालक फौजी की मौत हो गयी। इधर, पुलिस ने जेसीबी से ट्रक और बस को रास्ते से हटाकर ट्रैफिक खुलवाया। उन्होंने बताया कि मृतक वर्तमान में फौज में था, जो छुट्टी लेकर घर आया था। आधे दर्जन घायलों में कुछ ऐसे भी थे जिनको मामूली चोट आई थी और उपचार कराने के बाद घर चले गये।
घायलोंं की सूची
देवेश पांडे पुत्र प्रगट कुमार पांडे (32) निवासी भोजपुर पीपरपुर अमेठी, रवि निषाद पुत्र स्वर्गीय रामदास (52) निवासी माधोपुर तिवारीपुर गोरखपुर,चांद पुत्र मोहित (23)निवासी दौलतपुर पूरा कलंदर अयोध्या, दुर्गेश पुत्र छोटेलाल (30) निवासी बेगमपुरा कोतवाली अयोध्या, करुणेश पाठक पुत्र जगदीश पाठक (32) निवासी महोली रौनाही, जगन्नाथ गुप्ता पुत्र पूर्वीदीन(40) निवासी बेगमगंज गढ़िया थाना कैंट अयोध्या, पूर्णिमा गुप्ता पुत्री जगन्नाथ गुप्ता (18) निवासी बेगमगंज गढ़िया कैंट अयोध्या, पंकज मिश्रा पुत्र अरविंद मिश्रा (30) निवासी बेगमगंज गढ़िया कैंट अयोध्या सहित दो अज्ञात है।