राजनीति में सत्ता की चाह नेताओं को क्या-क्या नहीं करा देती. ऐसे ही एक नेता हैं एमबीए पास राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा. बाबा सत्ता की चाह में कई साल से श्मशान घाट पर हर चुनाव में अपना कार्यालय खोलते हैं और हर चुनाव में भाग्य भी आजमाते हैं. यह अलग बात है कि उन्हें अभी तक किसी भी चुनाव में सफलता का स्वाद चखने को नहीं मिला है
अर्थी बाबा जनता की सेवा के लिए एक अवसर चाहते हैं इसीलिए इस बार के विधानसभा चुनाव में पर्चा भरने से पहले उन्होंने श्मशान घाट पर ही अपना कार्यालय खोल दिया है.
विधानसभा चुनाव करीब है और सारे प्रत्याशी जनता के बीच जाकर प्रचार-प्रसार में जुटे है. जनता की समस्याओ के निवारण के लिए अपने विधानसभा में कार्यालय खोलते है. लेकिन एक ऐसा प्रत्यासी है जिसने अपना चुनावी कार्यालय शमसान घाट पर खोल दिया है और वो यही से अपने चुनाव का पूरा संचालन भी करेंगे.
चोर..चोर मौसेरे भाई : अखिलेश ने भाजपा-बसपा का मजाक उड़ाते हुए कहा
जी हां, चौकिये मत. ये हैं एमबीए पास राजन यादव उर्फ़ अर्थी बाबा, जिन्होंने अभी तक एमएलए, एमएलसी और एमपी के चुनाव में अपनी अनोखी कार्यशैली से पहचान बनाई है. ये अपने संघर्षो के आधार पर अपनी जीत सुनिश्चित मान रहे हैं.