लखनऊ: उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अवध क्षेत्र के 11 जिलों की कुल 52 में से 51 सीटों पर सोमवार को वोट डाले जाएंगे। एक सीट, आंबेडकरनगर जिले की आलापुर में सपा के उम्मीदवार चंद्रशेखर कनौजिया के निधन के कारण चुनाव आयोग ने यहां मतदान की तारीख नौ मार्च निर्धारित की है। पांचवें चरण के मतदान में कई बहुचर्चित उम्मीदवारों और दिग्गजों की किस्मत वोट डालने की मशीनों में कैद हो जाएगी।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता को मिला खतरनाक गुलदस्ता, लिखा था- आपकी आत्मा को शांति मिले
अम्बेडकरनगर, अमेठी, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, फैजाबाद, गोंडा, संत कबीरनगर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर जिले शामिल हैं।
यूपी इलेक्शन में पांचवां फेज काफी अहम माना जा रहा है। अखिलेश सरकार के इन कैबिनेट मंत्रियों की साख दांव पर है।
गुजरात में ISIS की दस्तक, दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, मोबाइल में बम बनाने का वीडियो
1. अमेठी सीट पर गायत्री प्रसाद प्रजापति
2. अयोध्या से पवन पांडेय
3. अकबरपुर से राममूर्ति वर्मा
4. महादेवा सुरक्षित क्षेत्र से रामकरन आर्य
5. तरबगंज क्षेत्र से विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह
6. मिल्कीपुर से अवधेश प्रसाद
7. जलालपुर से शंखलाल मांझी
8. गैंसड़ी सीट से शिव प्रताप यादव
9. मटेरा सीट पर यासर शाह
11 जिलों में हो रही है वोटिंग