एप्पल के सबसे महंगे स्मार्टफोन iPhone X का रिव्यू सोशल मीडिया पर ऐसा वायरल हुआ कि इससे एक एप्पल इंजीनियर की नौकरी चली गई। यह रिव्यू एप्पल में काम करने वाले एक इंजीनियर की बेटी ने किया था। ब्रूक एमिलिया पीटरसन नाम की इस लड़की ने इस हफ्ते की शुरुआत में यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया था जिसमें iPhone X दिखाया गया था।
यह फोन ब्रूक के पिता का था जो एप्पल में आईफोन X के रेडियो फ्रिक्वेंसी और वायरलेस सर्किट डिजाइन पर काम कर रहे थे। ब्रूक का यह वीडियो वायरल होने के बाद एप्पल ने ऐसा कदम उठाया कि आप हैरान रह जाएगें।
दरअसल ब्रूक ने अपने लेटेस्ट वीडियो में दावा किया है कि एप्पल ने उनके पिता को वीडियो के कारण नौकरी से निकाल दिया है। इस वीडियो में iPhone X से जुड़ी कई गुप्त जानकारियों को खुलासा कर दिया गया था, जिसमें कुछ कोड नेम और स्पेशल कर्मचारियों के लिए बना खास QR कोड शामिल था। ब्रूक पीटरसन ने बताया कि उनके पिता ने iPhone X का पूरा कंट्रोल उन्हें देकर कंपनी को रूल तोड़ा था। एप्पल में नियम उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाती है।