ग्लोबल यंग इनोवेटिव साइंटिस्ट चैलेंज 2018 में इंटरनेशनल साइंस फेयर में प्रदेश के एनएच गोयल स्कूल के बाल वैज्ञानिक प्रणय सिंघल ने अपना जलवा बिखेरा। दो दिवसीय इंटरनेशनल साइंस फेयर नेटवर्क ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड कम्यूनिकेशन द्वारा विशाखापट्टनम में आयोजित की गई।
इसमें देशभर के अलग-अलग राज्यों के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी सोच को सीनियर वैज्ञानिक एवं मार्गदर्शक के सामने अपनी सोच को रखा। यहां के प्रणय ने ‘बायोडिगेडेबल थर्मल इन्सुलेट हाउस’ ने अपनी बात रखी। इसमें बताया कि बिना बिजली (पंखा एवं एसी) से घर के मापमान को नियंत्रित किया जा सकता है।
प्रणय का यह प्रोजेक्ट पिछले वर्ष सीबीएसइ ने नेशनल में चयनित किया था। जिसके बाद अब इंटरनेशनल में भाग लेने का मौका मिला। यह कार्यक्रम 8वीं और 9वीं कक्षा के बाल वैज्ञानिकों के लिए था। प्रणय ने स्कूल के विज्ञान के शिक्षक एमएन सिंह के मार्गदर्शन पर प्रदर्शनी में हिस्सा लिया।