दिल्ली: त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने कई रद्द ट्रेनों की सेवाएं फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इन ट्रेनों का संचालन 15 अक्तूबर से चरणबद्ध तरीके से बहाल किया जाएगा। इसके साथ ही नई दिल्ली-आगरा छावनी इंटरसिटी एक्सप्रेस का संचालन अस्थायी रूप से ग्वालियर तक बढ़ा दिया है। यह फैसला दीपावली और छठ पर्व को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
रेलवे के अनुसार, पुनः शुरू की जा रहीं प्रमुख ट्रेनों में नई दिल्ली-जम्मूतवी राजधानी एक्सप्रेस, जम्मू तवी-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, नांदेड़-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, साबरमती-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस और कोटा, इंदौर, दुर्ग और पठानकोट से चलने वाली शहीद कैप्टन तुषार महाजन सुपरफास्ट एक्सप्रेस शामिल हैं।
फिलहाल कुछ गाड़ियां छोटे रूट पर चलेंगी, जैसे बांद्रा टर्मिनस–जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस को लुधियाना तक सीमित किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनें लुधियाना, अमृतसर, अंबाला या जालंधर कैंट से शॉर्ट ओरिजिनेट होंगी। इन ट्रेनों की बहाली से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal