बुधवार की सुबह मौसम ने करवट बदला और रात से शुरू हुई बूंदाबांदी सुबह होने तक बारिश में तब्दील हो गई। सुबह करीब नौ बजे शुरू हुई भारी बारिश ने शहर को सराबोर कर दिया। आधा घंटे तक तेज बरसात के साथ काफी देर तक हल्की बारिश जारी रही। अचानक हुई इस बारिश और सर्द हवाओं ने लोगों की कंपकपी छुड़ा दी। दफ्तर के लिए निकल रहे लोग और स्कूली बच्चे भी भीग गए। बारिश के बाद जगह जगह अलाव के आसपास बैठे लोग चाय की चुस्की लेते नजर आए।
बीते कई दिनों से मौसम में बदलाव जारी है। बीते सप्ताह अचानक बारिश और ओलावृष्टि से मौसम बदला था। इसके बाद दिन में धूप निकलने से ठंड से राहत मिलना शुरू हुई थी। बुधवार भोर पहर से बूंदाबांदी शुरू हो गई और नौ बजे तक तेज बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। इस कदर बरसात हुई कि शहर की सड़कों और गलियों में पानी भर गया। मौसम विभाग ने भी बारिश होने के आसार जताए थे। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम विभाग का अनुमान है कि हफ्ते भर में मौसम का मिजाज बदलने से ठंड बढ़ेगी और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से मौसम में यह बदलाव होगा। बारिश के दिन व रात का तापमान गिरने से गलन बढ़ेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री व न्यूनतम 11.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।