उत्तर प्रदेश में बीते 10-12 दिन से जारी बारिश अब और तेज होगी। उत्तर प्रदेश के सोलह जिलों में भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में गुरुवार तथा शुक्रवार को भारी बारिश होगी। मौसम विभाग को इसको लेकर चेतावनी भी जारी कर दी है।
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ कन्नौज, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, बाराबंकी, गोंडा, बहराइच, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती अंबेडकरनगर तथा पास के क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश की चेतानवनी जारी की है।
मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद से जिला प्रशासन ने इंतजाम करना शुरू कर दिया है।