मौसम विज्ञान केंद्र ने शुक्रवार को भी राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी, दून, हरिद्वार और यूएसनगर में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी कर दी है। सरकार ने सभी डीएम को अलर्ट रहने के लिए कह दिया है। इधर, देहरादून के डीएम एसए मुरुगेशन ने कक्षा एक से 12वीं तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी केंद्रों में शुक्रवार को छुट्टी घोषित कर दी है। इस आदेश के अनुसार, सभी शिक्षक और शिक्षणेत्तर अधिकारी-कर्मचारी भी शुक्रवार को स्कूलों में हाजिर रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शुक्रवार को भी 2500 मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है। मसूरी, चकराता, धनोल्टी समेत दो हजार मीटर तक की ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने के आसार हैं। देहरादून, हरिद्वार और यूएसनगर में ओलावृष्टि के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, मसूरी, धनोल्टी, चकराता और दो हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में रात को तापमान माइनस में जा सकता है।

कड़ाके की सर्दी से ठिठुरे
गुरुवार को गंगोत्री-यमुनोत्री, मुखवा, हर्षिल, खरसाली और जानकीचट्टी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात के कारण लोग कड़ाके की सर्दी से ठिठुर गए। केदारनाथ में 6 इंच तक बर्फ गिरी। चमोली में वेदनी, घेस, वाण, भेकल, औली, हिमनी, पिनाऊ, वधाणगढ़ी, कुलिंग और ब्रह्मताल में भी बर्फ गिरी। बदरीनाथ में भी
ताजा हिमपात हुआ है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal