केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी सरकार पर दिए बयान पर जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के मंत्री द्वारा पाक संसद में पुलवामा हमले के कबूलनामे के बाद सोनिया गांधी व राहुल गांधी का असली चेहरा देश के सामने आया है।
![](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2020/11/6438anurag.jpg)
वहीं, उन्होंने कृषि विधेयक को लेकर पंजाब सरकार पर भी निशाना साधा। वह शनिवार को ऊना में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेेेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। कहा कि मोदी सरकार अपना काम कर रही है और वह काम जनता को दिख भी रहा है।
भारत-चीन के साथ तनातनी के बीच राहुल गांधी चीनी दूतावास में जाकर सूप का आनंद ले रहे थे। वहीं, कृषि बिल को लेकर पंजाब में लगातार चल रहे विरोध को लेकर भी अनुराग ने पंजाब सरकार पर निशाना साधा। अनुराग ने कहा कि पंजाब सरकार को किसानों को सच बताना चाहिए कि इन विधेयकों से किसानों को कितना लाभ होने वाला है। कहा कि राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए ही विपक्षी दल किसानों को भ्रमित कर रहे हैं।
अनुराग ठाकुर शनिवार को ऊना जिला के एक दिवसीय दौरे पर रहे। उन्होंने यहां अधिकारियों के साथ बैठक कर सरकारी योजनाओं व विकास कार्यों को लेकर फीडबैक लिया। इस अवसर पर उनके साथ एचपीआईडीसी के उपाध्यक्ष राम कुमार व अन्य मौजूद रहे।