मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से छुटकारा दिलाने वाला बिल आज संसद में पेश हो गया। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम ने महिला (अधिकार और विवाह का संरक्षण) विधेयक पेश किया। सरकार इस बिल को लेकर कितनी संजीदा रही, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भाजपा ने बिल को पेश करने के दौरान अपने सभी सांसदों को सदन में उपस्थित रहने के लिए कहा था। लोकसभा में पेश इस बिल के जरिए विवाहित मुस्लिम महिलाओं को इलेक्ट्रोनिक माध्यम से या किसी और जरिए से तलाक देने पर पाबंदी की बात है। गौरतलब है बीते कुछ समय में तीन तलाक के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।