अभी-अभी: गुजरात पहुंचे PM मोदी, ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ समेत कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर हैं, महीने भर में पीएम का यह तीसरा दौरा है। मोदी सबसे पहले भावनगर गए हैं, वहां वह अपने ड्रीम पोजेक्ट ‘फेरी सेवा’ के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। मोदी वडोदरा में भी परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई का उद्घाटन करेंगे। 
मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट 'रो-रो फेरी' सर्विस? जिसने 360km का रास्ता घटाकर किया 31kmLive: जानिए क्या क्या बोले मोदी
-मोदी ने बताया कि समुद्र द्वार देश की तरक्की के गेटवे होते हैं और पिछले दशक में इसके लिए कुछ काम नहीं हुआ।
-पीएम ने बताया कि गुजरात की रो-रो सर्विस साउथ एशिया की सबसे बड़ी सर्विस होगी।
-मोदी ने बताया कि अभी जो सड़क मार्ग का रास्ता है उसपर काफी जाम लगा रहता है, जो कि इस सर्विस के शुरू होने के बाद काफी कम हो जाएगा।
-मोदी ने पहले की केंद्र सरकार (कांग्रेस) पर रो-रो प्रोजेक्ट में अड़चनें पैदा करने का आरोप लगाया।
-मोदी ने कहा कि यह प्रोजेक्ट इंजीनियर्स और गुजरात सरकार दोनों के लिए ही चुनौती से भरा था।
– मैं जब मुख्यमंत्री बना तब इस पर चर्चा की तो पता चला कई दशकों से इस पर चर्चा होती रही है लेकिन काम नहीं हुआ
– शुरूआत में इस योजना को लेकर ये ही बात चलती थी कि जिसे यहां जहाज चलाने हैं वहीं परियोजना तैयार करे
-ये कौन सी बात हुई कि जो सड़क पर बस चलाए उससे ही कहा जाए कि सड़क भी आप ही बनाएं
– हम पुरानी सोच के साथ अच्छे नतीजे प्राप्त नहीं कर सकते
– मोदी बोले रो रो फेरी परियोजना से 6.5 करोड़ गुजरातियों का सपना पूरा हुआ
– इस परियोजना से 307 किलोमीटर का सफर 31 किलोमीटर में सिमट जाएगा
– परियोजना शुरू होने के बाद देश का लाखों लीटर डीजल पेट्रोल बचने जा रहा है
रो-रो फेरी सर्विस सेवा भावनगर जिले के घोघा से बरूच जिले के दाहेज तक के लिए है। मोदी इसे अपना ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ बता चुके हैं, इस सर्विस से दोनों शहरों की दूरी जो कि सड़क से 310 किलोमीटर पड़ती है वह घटकर 30 किलोमीटर हो जाएगी। इस प्रोजेक्ट की आधारशिला मोदी ने जनवरी 2012 में गुजरात के सीएम रहते हुए रखी थी।वडोदरा में भी कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

इसके बाद पीएम वडोदरा जाएंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, वहां वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और कई का शिलान्यास करेंगे। इनकी कुल लागत 1,140 करोड़ बताई गई है।  वडोदरा के एक अधिकारी ने बताया कि मोदी बदामदी गार्डन में कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का उद्घाटन करेंगे, यह 100 करोड़ में बनकर तैयार हुआ है। मोदी 125 करोड़ में तैयार हुई एक मल्टीलेवल पार्किंग, 160 करोड़ का मल्टी मॉडल सिटी,  267 करोड़ रुपए का वेस्ट टू एनर्जी प्रोसेसिंग युनिट लोगों को सौपेंगे।

इसके साथ ही 166 करोड़ के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, 265 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुए दो फ्लाइओवर, 55 करोड़ की लागत से तैयार हिरण सफारी पार्क और 6 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ हॉस्पिटल भी लोगों को सौंपा जाएगा। इससे पहले मोदी पिछले साल 22 अक्टूबर को वडोदरा गए थे, तब उन्होंने एक नए एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com