कांदीवली शाखा स्थित एक्सिस बैंक के डिप्टी मैनेजर विनय राधेश्याम यादव के खिलाफ एक महिला ने केस दर्ज कराया है। मामला ऐसा है कि इसके लिए बैंक की छवि को भी नुकसान पहुंचा है।
पीड़ित महिला का कहना है कि वह लोन के लिए अप्लाई करन के दौरान वह आरोपी से मिली थी। औपचारिकता के लिए पीड़िता ने इस दौरान अपना मोबाइल नंबर आरोपी से एक्सचेंज भी किया।
पुलिस का कहना है कि इसके बाद आरोपी ने महिला को WHATSAPP पर मैसेज करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी महिला की प्रोफाइल पिक की तारीफ करना साथ ही उसे अभद्र मैसेज भेजता।
इस बीच आरोपी ने पीड़िता को मैसेज किया कि ‘मेरे साथ एक रात सोने के लिए आती है क्या? एक रात का चार्ज कितना लेगी?’
मैसेज देख पीड़िता ने आरोपी को तुरंत ब्लॉक उसके खिलाफ थाने में कंप्लेंट दर्ज करा दी। इसके बावजूद आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। उसने 2 दिन बाद ही दूसरे नंबर से महिला को फिर से मैसेज भेजने शुरू कर दिए।
मालवानी थाने के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर दीपक पटनगड़े के मुताबिक ‘हमने नोटिस किया कि मैसेज में कुछ शब्द अश्लील थे। हम दोनों मोबाइल नंबर को ट्रेस करने के साथ आरोपी को रंगे हाथों पकड़ना चाहते हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal