मैं सामने से लड़ने वालों में से हूं: CM उद्धव ठाकरे

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली ‘महाराष्ट्र विकास आघाडी’ ने महाराष्ट्र विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया है. शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में 169 विधायकों ने मतदान किया. विश्वासमत के विरोध में एक भी वोट नहीं पड़ा. वोटिंग से ठीक पहले 105 विधायकों वाली बीजेपी ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं चार विधायकों ने मतदान नहीं करने का फैसला किया. 288 सदस्यों वाली सूबे की विधानसभा में बहुमत के लिए 145 विधायकों की जरूरत होती है.

फ्लोर टेस्ट के बाद सदन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं सामने से लड़ने वालों में से हूं. उन्होंने शपथ के दौरान छत्रपति शिवाजी का नाम लिए जाने को लेकर सवाल उठाए जाने पर कहा कि अगर नाम लेना गुनाह है तो मैं ऐसा गुनाह बार-बार करूंगा.

इससे पहले बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने सदन में कहा कि इस विधानसभा सत्र का आयोजन नियमानुसार नहीं है. वहीं कार्यवाहक विधानसभा अध्यक्ष दिलीप वाल्से पाटिल ने फडणवीस के दावों को खारिज करते हुए कहा राज्यपाल की अनुमति के बाद सत्र का आयोजन किया गया.

फडणवीस ने भाषण जारी रखा और कहा कि महाराष्ट्र के मंत्रियों का शपथ ग्रहण करना संवैधानिक मानदंडों के अनुरूप नहीं है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com