दिल्ली से सटे गाजियाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति ने फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गोली मारने की धमकी दी है. लोनी के BJP विधायक नंदकिशोर गुर्जर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के एक फेसबुक पोस्ट पर की गई टिप्पणी में यह धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक, नदीम खान नाम के किसी शख्स ने बीजेपी नेता के फेसबुक पोस्ट पर प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है.
इतना ही नहीं आरोपी नदीम खान ने अपनी अगली टिप्पणी में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ भी लिखा है. उसने एक और टिप्पणी की है, जिसमें अपना मोबाइल नंबर शेयर किया है और लिखा है कि वह किसी से नहीं डरता.
नंदकिशोर गुर्जर ने बीते गुरुवार को अपने फेसबुक पेज पर सुबह 9:10 बजे साइकिल चलाते हुए अपनी दो तस्वीरें और दो वीडियो पोस्ट किए हैं. उन्हें इन तस्वीरों के साथ सिर्फ ‘गुड मॉर्निंग’ भर लिखा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal