मैंने देश के लिए अपना इकलौता बेटा खोया है, अब भारत को चाहिए कि वो पाकिस्तान को इसका करारा जवाब दे। आंखों में आए आंसुओं को पोंछते हुए शहीद प्रभु सिंह के पिता की जुबान से बार बार यही शब्द निकल रहे थे।राजस्थान के जोधपुर निवासी सेना में रायफलमैन रहे प्रभु सिंह कल जम्मू कश्मीर के मछेल सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। उनके साथ अन्य दो जवान और शहीद हुए थे। मंगलवार देर रात जैसे ही प्रभु सिंह का शव घर पहुंचा वहां कोहराम मच गया।
उनके बूढ़े पिता का रो रोकर बुरा हाल था। बूढ़ी मां की आंखें जवान बेटे की लाश देखकर पथरा गई थीं। रोते रोते उनके पिता बस एक बात ही दोहरा रहे थे कि उनके बेटे की शहादत का बदला पाकिस्तान को करारा जवाब देकर लिया जाए। जिस तरह से उनके बेटे को मौत के घाट उतारा गया है उसी तरह से पाकिस्तान को भी इस दर्द का एहसास हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal