मेरठ: उत्तर प्रदेश में मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना इलाके के रेड लाइट एरिया कबाड़ी बाजार में नाबालिग लड़कियों से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा था। दिल्ली की एक एनजीओ की सूचना पर पुलिस ने रेड डालकर एक कोठे से 11 लड़कियों को मुक्त कराया है। ये सभी लड़कियां राजस्थान की बताई जा रही हैं। रेड के बाद ऐसे मुंह छिपाकर लड़कियां बैठ गईं।
अभी-अभी: योगी का नाम लेकर बंद किये गए दारू के ठेके
Read Also: नाबालिग बच्चियों को पाल-पोसकर करवाता था जिस्मफरोशी Popular Videos 01:28 शाकिब अल हसन ने आर.अश्विन को इस मामले में दी मात 01:30 बैंगलोर में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का विडियो हुआ वायरल, देखें 07:26 धर्मशाला टेस्ट से पहले चेतेश्वर पुजारा ने खोले कई राज दरअसल, दिल्ली की रेस्क्यू फाउंडेशन एनजीओ ने देर शाम एसएसपी को सूचना दी कि मेरठ के रेड लाइट एरिया में कुछ लड़कियों को बंधक बनाकर रखा गया है और उनसे जबरन देह व्यापर कराया जा रहा है। जिसको गंभीरता से लेते हुए एसएसपी जे रविन्द्र गौड़ ने थाना ब्रहमपुरी, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग और महिला थाना पुलिस को निर्देशित करते हुए रेड लाइट एरिया में निरिक्षण के निर्देश दिए।
CM योगी का नया फरमान, अब नहीं खा पाएंगे ड्यूटी पर गुटखा-पान
जिसके बाद पुलिस ने यहां राजबाला नाम की महिला के कोठे पर छापेमारी की। पुलिस को वहां देखते ही कोठा संचालकों ने अपने दरवाजों पर ताला लटका दिया। पुलिस टीम ने राजबाला के कोठे से 11 लड़कियों को मुक्त कराया, ये सभी लडकियां नाबालिग बताई जा रही हैं। इसके आलावा छापेमारी के दौरान पुलिस ने कोठे से पांच युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस के मुताबिक, मेडिकल जांच के बाद ही बालिग या नाबालिग होने की पुष्टि होगी। रेस्क्यू फाउंडेशन के रिसोर्स मैनेजर राजेश, इंवेस्टिगेशन ऑफिसर संतोष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि राजबाला के कोठे पर नाबालिग लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है।
इसके बाद उन्होंने एसएसपी मेरठ जे. रविंद्र गौड़ से संपर्क किया। एसएसपी के निर्देश पर सोमवार देर शाम सीओ रणविजय सिंह के निर्देशन में पुलिस टीम ने छापेमारी की। मुंबई में रेजीडेंट डॉक्टरों के हड़ताल का असर, एम्स में नजर आई खास तस्वीर एंटी रोमियो दल मोरल पुलिसिंग का काम नहीं करेगा: डीजीपी जावीद अहमद BJP नेता की हत्या से मचा हड़कंप, नाले किनारे मिला शव Featured Posts कोठा संचालिका राजबाला के साथी मनीष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही है। फिलहाल कोठा मैनेजर फरार है। बरामद लड़कियों को फिलाहल महिला थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal