मूली के फायदों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि मूली के पत्ते भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। मूली के पत्तों में मूली से ज्यादा पोषक तत्व पाए जाते हैं।
मूली के पत्तों में फाइबर की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इसको रोजाना इस्तेमाल में लाने से पाचन तंत्र ठीक ढंग से काम करता है। ये कब्ज और दस्त की समस्याओं से भी निजात दिलाते हैं।
सिरदर्द से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं ये चमत्कारी तेल….
मूली के पत्तों में आयरन भी अच्छी मात्रा में पाया जाता है। आयरन और फॉस्फोरस इम्यून सिस्टम को बेहतर बनाते हैं। इसमें विटामिन C, विटामिन A और थायामीन पाया जाता है जो कि थकान दूर करने में मददगार होता है। मूली के पत्ते खून की कमी दूर करने की भी क्षमता रखते हैं।
मूली के पत्तों का जूस डाइयूरेटिक नेचर का होता है। ये यूरेनरी ब्लेडर को दुरुस्त रखता है और किडनी स्टोन को भी को गलाकर शरीर से बाहर निकालने की क्षमता रखता है। अगर आपको कब्ज की शिकायत है तो आपको मूली के पत्तों का सेवन शुरू कर देना चाहिए। इसमें सूजन को कम करने और दर्द से राहत दिलाने की भी क्षमता होती है। जो पाइल्स के दर्द से राहत दिलाता है। मूली के पत्ते जोड़ों के दर्द, डायबिटीज, पीलिया जैसी समस्याओं से भी राहत दिलाते हैं।