हाल ही में डोनाल्ड ट्रम्प के ब्रिटेन के धुर दक्षिणपंथी ग्रुप के कुछ भड़काऊ वीडियो शेयर करने की बात ने तूल पकड़ लिया था,आपको बता दें कि, ट्रम्प के द्वारा री-ट्वीट किये गए वीडियो में इस्लामिक हिंसा दिखाई गई थी. जिसके बाद ट्रम्प ने माफ़ी मांग ली है. माफ़ी मांगते हुए अपनी दलील में ट्रम्प ने कहा कि, उन्हें बैकग्राउंड के बारे में कुछ पता नहीं था.
ट्रंप ने ब्रिटेन में आईटीवी पर प्रसारित इंटरव्यू में ये बात कही. दावोस में ‘गुड मॉर्निंग ब्रिटेन्स’ कार्यक्रम के लिए पियर्स मोर्गन को दिए गए इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप मुझे बता रहे हैं कि वे बहुत डरावने नस्लवादी लोग हैं, मैं पक्का माफी मांगूंगा, अगर आप चाहते हैं कि मैं ऐसा करूं.’
ट्रम्प के वीडियो शेयर करने के बाद ब्रिटेन कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे की प्रवक्ता ने इसे गलत बताया था, जिसके बाद ट्रम्प ने थेरेसा के खिलाफ भी ट्वीट कर दिया. इसके बाद ही लोगो की सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं आई, कुछ लोग समर्थन कर रहे थे वहीं कुछ लोग विरोध भी का रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal