लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सीएम अखिलेश यादव को सपा से निकाल दिया है। इसके साथ ही सपा प्रमुख ने पार्टी महासचिव प्रो अखिलेश यादव को भी बाहर का रास्ता दिखाया है।
देर शाम बुलाई गई प्रेस वार्ता के दौरान मुलायम सिंह ने प्रो रामगोपाल पर सीएम अखिलेश के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि वह अखिलेश के भविष्य के साथ खेल रहें है। इस दौरान हमेशा सख्त निर्णय लेने वाले मुलायम काफी भावुक भी दिखे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह सपा को बचाने के लिए ऐसा कठोर फैसला ले रहे है।
मुलायम ने शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कारण बताओं नोटिस जारी किया था। रामगोपाल यादव ने सीएम अखिलेश का पक्ष लिया था। उन्होंने बिना नाम लिए शिवपाल यादव पर निशाना साधा था ।उनका कहना था कि सीएम अखिलेश यादव द्वारा जारी लिस्ट ही सही है, और यही प्रत्याशी सपा के बैनर तले चुनाव मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने दावा किया था कि सपा ही दुबारा सत्ता में आएगी और मुलायम सिंह का जलवा कायम रहेगा।