लंबे समय तक दंगा प्रभावित जिला मुजफ्फरनगर आज धमाकों से दहल गया। यहां के कच्ची सड़क पर एक कबाड़ी की दुकान में विस्फोट की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोग घायल भी हैं। पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर है। एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए हैं। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भयंकर विस्फोट के बाद ही तत्काल मुजफ्फरनगर में एटीएस के साथ आर्मी से स्पेशल जांच दल, सहारनपुर से बम स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया। इस घटना के बाद डीआईजी और मेरठ से आईजी भी पहुंचे हैं। कच्ची सड़क पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल को सील कर दिया है। मामले के पड़ताल के लिए मेरठ से एटीएस और आर्मी का जांच दल मुज़फ्फरनगर पहुंच रहा है।
घटना सिविल लाइन थाने के कच्च सड़क पर हुआ। निसार ने अपनी एक दुकान कबाड़ी ताजीम को किराए पर दे रखी थी। पेचकस-हथोड़े से कबाड़ी कुछ सामान तोड़ रहा था, इसी दौरान विस्फोट हुआ। विस्फोट में कबाड़ी ताजीम, निसार की मौत हो गई। इसी दौरान वहां से बाइक से गुजर रहे नवाजिश के भी चिथड़े उड़ गए। एक अन्य पड़ोसी शहजाद भी विस्फोट की चपेट में आ गया। महिला कौसर समेत नोशाद, यूसुफ घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal