ममता बनर्जी ने जो वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था उसमें एक महिला दिल्ली पुलिस पर पीटने का आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि महिला के पति के बैंक खाते में वीडियो बनाने के अगले ही दिन 25 हजार रुपये आए हैं।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर जिस वीडियो को पोस्ट कर दिल्ली में भाजपा और पुलिस पर बंगालियों पर अत्याचार कारने का आरोप लगाया था, उस वीडियो को दिल्ली पुलिस ने फर्जी बता दिया है। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि महिला ने पश्चिम बंगाल, मालदा के रहने वाले एक टीएमसी नेता बप्पी खान के कहने पर फर्जी वीडियो बनाकर वायरल किया था।
ममता बनर्जी ने जो वीडियो एक्स पर पोस्ट किया था उसमें एक महिला दिल्ली पुलिस पर पीटने का आरोप लगाते हुए नजर आ रही है। पुलिस के मुताबिक जांच में पता चला कि महिला के पति के बैंक खाते में वीडियो बनाने के अगले ही दिन 25 हजार रुपये आए हैं। आशंका व्यक्त की जा रही है कि छवि खराब करने की नियत से सारी साजिश रची गई है। दिल्ली पुलिस ने फिलहाल इस संबंध में अभी कोई एफआईआर नहीं की है।
पुलिस के मुताबिक मूलरूप से मालदा की रहने वाली सजनूर नामक महिला पूर्वी दिल्ली के ईस्ट विनोद नगर में परिवार के साथ रहती है। वह एक सार्वजनिक शौचालय में काम करती है। इसके सास-ससुर गीता कालोनी में काम करते हैं। 26 जुलाई को सजनूर ने दावा किया था कि दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसके व बच्चे के साथ मारपीट की। अगले दिन 27 जुलाई को इस वीडियो को ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए दिल्ली पुलिस पर सवाल खड़े किए। मधु विहार थाना पुलिस साजिश समेत तमाम एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है।