मुख्यमंत्री की आय 12.88 लाख घटी, 81 लाख की है देनदारी, फिर भी करोड़ति

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की आय 12.88 लाख रुपये घटी है। उनपर 81 लाख की देनदारी है। घर-जमीन अपने और तीन प्लाॅट पत्नी के नाम है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री एवं करनाल विधानसभा सीट से उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी नायब सिंह सैनी की आय पिछले पांच सालों में 12.88 लाख रुपये घटी है। जबकि उन पर होमलोन और विधानसभा से लिए कर्ज को मिलाकर करीब 81 लाख रुपये की देनदारी भी है। अंबाला व पंचकूला का घर और जमीन उनके नाम पर है। जबकि पत्नी के नाम पर नारायणगढ़ में तीन प्लॉट हैं। वे स्वयं 4.85 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं।

कुरुक्षेत्र से सांसद, प्रदेश के सीएम के अलावा उनका स्टोन क्रशर का काम है, जिससे उन्हें आय होती है। 2010 में उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई की थी। वर्तमान में उनकी आय 15 लाख 11 हजार 22 रुपये है, जबकि पत्नी सुमन सैनी की आय करीब 1.27 लाख रुपये सालाना है। उनके पास दो लाख और पत्नी के पास 6.50 लाख रुपये के गहने हैं। नायब सैनी के नाम पर तीन कारें भी हैं और उन्होंने करीब 12 लाख रुपये पीपीएफ और एलआईसी में भी निवेश किया है।

कुल संपत्ति – 4.85 करोड़ के करीब

  • नकद – एक लाख 80 हजार रुपये
  • आभूषण – 30 ग्राम सोना करीब दो लाख रुपये का।
  • हथियार – नहीं
  • निवेश – पीपीएफ और एलआईसी
  • वाहन – तीन कारें करीब 20 लाख रुपये कीमत की।
  • चल संपत्ति – 43 लाख 57 हजार रुपये की।
  • अचल संपत्ति – दो एकड़ कृषि भूमि, दो मकान सहित 4.15 करोड़ की संपत्ति इनके नाम है।
  • दर्ज आपराधिक मामले – कोई नहीं।
  • कर्ज – करीब 81 लाख रुपये
  • शिक्षा – 2010 में एलएलबी की।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com