मुंबई में बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस से निकला धुआं

मुंबई के बाइकुला इलाके में मंगलवार की दोपहर बेस्ट की एक इलेक्ट्रिक बस में आग लग गई। हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बस का निर्माण ओलेक्ट्रा ने किया था।

बृहन्मुंबई नगर निगम द्वारा संचालित ‘बेस्ट’ की एक लीज वाली इलेक्ट्रिक बस की ओवरहेड बैटरी से धुआं निकलने लगा। इसके बाद यात्रियों को बाइकुला इलाके में उतारकर बस को खाली किया गया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। बस मार्ग संख्या-126 पर चल रही थी और जजामाता उद्यान की ओर जा रही थी। घटना आज दोपहर करीब 1.15 बजे बाबासाहेब आंबेडकर रोड पर हुई। एक सूत्र ने बताया कि हो सकता है कि बस किसी निर्माणाधीन पुल के ऊपरी हिस्से से टकराई हो। लेकिन धुएं की सही वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ओलेक्ट्रा कंपनी ने किया था इलेक्ट्रिक बस का निर्माण
अधिकारी ने बताया कि बस का निर्माण ओलेक्ट्रा ने किया था। इस महीने की शुरुआत कुर्ला में एक बड़ा बस हादसा हुआ था। इस बस का निर्माण भी इसी कंपनी ने किया था। बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन (बेस्ट) अपनी ज्यादातर ई-बसें निजी ठेकेदारों से वेट-लीज आधार पर किराए पर लेती है।

फोन कॉल मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचा दमकल वाहन
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि एक फोन कॉल आने के बाद दमकल की एक गाड़ी को मौके पर भेजा गया। अधिक जानकारी का इंतजार था। इससे पहले सोमवार को बांद्रा स्टेशन (पूर्व) से मुलुंड (पूर्व) के बीच मार्ग संख्या-303 पर चलने वाली धारावी डिपो की एक बेस्ट बस में आग लग गई थी। आग लगने की यह घटना घाटकोपर के गांधीनगर जंक्शन पर हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com