मुंबई में बीते 24 घंटों में 10 हजार के ज्यादा मिले कोरोना संक्रमित, दो की गई जान

मुंबई, बीते 24 घंटों में मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या में 35 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है, मंगलवार को यहां 10,000 से अधिक मामले सामने आये हैं। प्रतिदिन किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या लगभग समान रहने के बावजूद मामले लगातार बढ़ रहे हैं। परीक्षण सकारात्मकता दर (TPR) बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई, 49,661 नमूनों में से 10,860 के परीक्षण के बाद सकारात्मक परीक्षण किया गया। मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने मंगलवार को कहा था कि यदि दैनिक मामले 20,000 से अधिक हो जाते हैं, तो लाकडाउन लगाना आवश्‍यक हो जाएगा। दूसरी लहर के दौरान, शहर में अधिकतम दैनिक मामले 4 अप्रैल को 11,163 पर पहुंच गए थे।

बीएमसी ने कहा कि 10,860 नए कोविड -19 रोगियों में से 9,665 (89 प्रतिशत) स्पर्शोन्मुख हैं और 834 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 52 ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। 22,000 कोविड -19 बिस्तरों में से, अब तक 4,491 पर मरीजों को रखा गया है। मुंबई में मंगलवार को कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत की सूचना मिली थी और दोनों वरिष्ठ नागरिक थे और कॉमरेडिटीज थे। शहर में सक्रिय मामले बढ़कर 47,476 हो गए हैं।

शहर की रिकवरी दर 5 प्रतिशत घटकर 92 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को 654 लोगों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में मंगलवार को 18,466 मामले दर्ज किए, जिनमें से 15,663 मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) से थे, जिसमें मुंबई शहर भी शामिल था। मंगलवार को राज्‍य के ठाणे जिले में 1,354 मामले दर्ज किए, नवी मुंबई में 1,116, मीरा भयंदर 455, वसई-विरार 450, कल्याण-डोंबिवली 457, रायगढ़ 214 और पनवेल 584। पुणे सर्कल ने 1,783 मामले दर्ज किए।

राज्य की मृत्यु दर लगभग 2.1 प्रतिशत पर स्थिर रही, और मंगलवार को 4,558 रोगियों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। वर्तमान में, राज्य में 66,308 सक्रिय मामले हैं। मंगलवार को, अधिकारियों ने राज्य में 75 ओमिक्रोन मामलों की पुष्टि की, जिनमें मुंबई से 40, ठाणे से नौ और पुणे शहर से आठ शामिल हैं बाकी महाराष्ट्र के अंदरूनी इलाकों से हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com