मुंबई में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विज्ञान विभाग की मानें तो गुरुवार को यहां बारिश आफत बन सकती है. इस बीच गोरेगांव एरिया में बीएमसी की ओर से ऐसा पोस्टर लगाया गया है, जो काफी चर्चाओं में है.

बीएमसी ने ये पोस्टर नाले के पास लगाया है. पोस्टर पर लिखा है कि खुले नाले में अगर गिरे तो बीएमसी नहीं आप खुद जिम्मेदार होंगे.
पिछले साल कांदिवली इलाके में नाले में गिरने से तीन साल के बच्चे की मौत हुई थी. मासूम दिव्यांश भारी बारिश के चलते घर के बाहर मौजूद खुले नाले में बह गया था.
बीते तीन दिनों से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. बारिश के कारण कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति पैदा हो गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, हाईटाइड के आने पर समुद्र की लहरें 3 मीटर तक ऊंची उठ सकती हैं.
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार सुबह मुंबई के बांद्रा, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (पूर्व), सांताक्रूज, कोलाबा, महालक्ष्मी, राम मंदिर और एनएससी (वर्ली) स्टेशनों पर 10 सेमी से अधिक बारिश हुई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal