साहो में कैसा है रोल

साहो एक थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्देशन सुजीत रेड्डी कर रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर लीड रोल निभा रही हैं. इसमें नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी मुख्‍य भूमिका में हैं. इस फिल्म को तेलुगु और हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा. फिल्म से प्रभास के फर्स्ट लुक को उनके जन्मदिन (23 अक्टूबर 2017) पर रिलीज किया गया था. वहीं श्रद्धा का फर्स्ट लुक भी उनके बर्थडे पर काफी वायरल हुआ था.