मुंबई के जीएसटी भवन में आग लग गई है. बाइकुला के मझगांव में स्थित जीएसटी भवन में सोमवार दोपहर आग लगी. मौके पर दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई है. फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे में किसी भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है.
मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक, जीएसटी भवन में दोपहर में आग लगी और देखते ही देखते आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया. लेवल-III की आग को बुझाने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही भवन में मौजूद लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. अभी आग लगने के कारण का पता चल नहीं पाया है.
ग्रेटर नोएडा में लगी आग
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी की बिल्डिंग में आज सुबह आग लग गई. आग ब्लॉक डी के टॉवर में शॉट सर्किट से लग गई थी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. आग बिजली के पैनल में शॉट सर्किट से लगी थी. बिल्डिंग में करीब 50 से ज्यादा लोग फंसे थे. बिसरख पुलिस और दमकल विभाग ने सभी लोगों अपने फ्लैटों से सुरक्षित निकाल लिया गया है.