मिथुन राशि वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, सिंह राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें सभी राशियों का हाल

मिथुन राशि वालों को मिलेगा रुका हुआ धन, सिंह राशि वालों को मिलेगी तरक्की, जानें सभी राशियों का हाल

ग्रहों की स्थिति-राहु वृषभ राशि में हैं। शुक्र कन्‍या राशि में हैं। सूर्य और बुध तुला राशि में हैं। वृश्चिक राशि में केतु हैं। धनु राशि में गुरु हैं। शनि मीन राशि में हैं। चंद्रमा मेष राशि में गोचर में चल रहे हैं।

राशिफल-

मेष- स्थिति थोड़ी सी बेहतर हुई है। चंद्रमा के लग्‍न में आ जाने की वजह से एक आंतरिक उर्जा का संचार होने लगा है। फिर भी अभी लग्‍नेश के वक्री होने के चलते स्‍वास्‍थ्‍य पर जोखिम है। पंचमेश के वक्री होने के चलते शुभता में थोड़ी कमी है। स्‍वास्‍थ्‍य और प्रेम पर ध्‍यान रखें। व्‍यवसायिक क्षेत्र में ठीक चलेंगे। बजरंग बली की अराधना करते रहें। सूर्यदेव को जल दें।

वृषभ- चिंताकारी स्थिति बन रही है। मन परेशान रहेगा। सिरदर्द या नेत्र विकार से परेशान रहेंगे। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। आपका स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा मध्‍यम है। प्रेम भी मध्‍यम गति से चल रहा है। व्‍यवसायिक स्थिति आपकी सही चलेगी। शनिदेव को जल देते रहें।

मिथुन- आर्थिक मामले आपके सुलझेंगे। धन की स्थिति अच्‍छी रहेगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति भी मध्‍यम है। व्‍यवसायिक मामला आपका सही चलता रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।

कर्क- स्थिति थोड़ी सुधार की ओर है। व्‍यवसायिक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। प्रेम की स्थिति अभी बहुत अच्‍छी नहीं है। थोड़ी परेशानी रहेगी। आने वाले दिनों में उस तरफ भी कुछ अच्‍छा होने वाला है। बस बजरंग बली की शरण में बने रहें। धैर्य से काम लें।

सिंह- भाग्‍यवश कुछ काम होगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की होगी। धार्मिक बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलेंगे। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या- चोट लग सकती है। थोड़ी परेशानी वाला समय है। बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें। लाल वस्‍तु दान करें।

तुला- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। नौकरी में अच्‍छी सम्‍भावनाएं बन रही हैं। व्‍यापार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम अच्‍छा और व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप अच्‍छे चल रहे हैं। लाल वस्‍तु दान करें। शनिदेव की शरण में बने रहें।

वृश्चिक- विरोधी परास्‍त होंगे। लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर थोड़े परेशान होंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम,प्रेम अच्‍छा, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। कुछ न कुछ पीली वस्‍तु पास रखें और काली वस्‍तु का दान करें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य सही चल रहा है। भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। थोड़ा सोच-समझकर आगे बढ़ें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चलने लगे हैं। प्रेम में तू-तू,मैं-मैं हो सकती है।थोड़ा बचकर पार करें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। बजरंग बली की अराधना करें।

मकर- भूमि,भवन,वाहन की खरीदारी का योग बन रहा है लेकिन गृहकलह की आशंका है। इस पर ध्‍यान दें। स्‍वास्‍थ्‍य सही है। प्रेम और व्‍यापार थोड़ा मध्‍यम रहेगा। बाकी सब ठीक चल रहा है आपका। मां काली की शरण में बने रहें।

कुंभ- पराक्रमी बने रहेंगे। नए रोजगार के अवसर मिलेंगे। व्‍यवसाय से सम्‍बन्धित चीजें अच्‍छी चल रही हैं। लोगों का साथ मिल रहा है। लोग तत्‍परता से खड़े हो रहे हैं। कोई भी व्‍यवसाय चमक सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम थोड़ा मध्‍यम है। व्‍यवसायिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। गणेश जी की अराधना करते रहें। हरी वस्‍तु पास रखें।

मीन- वाणी पर नियंत्रण रखें। अभी पूंजी का निवेश न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम अच्‍छा है। व्‍यापार भी अच्‍छी दिशा में चलने लगा है। हनुमान जी की अराधना करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com