भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज मैदान के अंदर ही नहीं बल्कि बाहर भी सशक्त लीडर हैं। इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया को महिला वर्ल्ड के फाइनल में पहुंचाने वाली मिताली ने एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान विभिन्न विषयों पर अपनी राय व्यक्त की। उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को लेकर भी बड़ी बात कही।
मिताली ने कहा कि भारत में महिला क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने में सोशल मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘मेरे ख्याल से सोशल मीडिया ने खेल को काफी लोकप्रिय बनाया है। मैचों के प्रसारण ने भी काफी फर्क पैदा किया। हमने 2005 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल में भी जगह बनाई थी, लेकिन अब जिस तरह महिला क्रिकेट को देखा जा रहा है, उसमें काफी बदलाव है।’
मिताली ने साथ ही बताया कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली उनके और पूरी महिला क्रिकेट टीम के लिए कितने प्रेरणादायी हैं। उन्होंने कहा, ‘विराट आपको बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं। बड़ा धन्यवाद। अब हमारे पास ज्यादा खिलाड़ी हैं, जो युवा लड़कियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करते हैं।’
कप्तान मिताली को हाल ही में अपनी ड्रेस के कारण सोशल मीडिया पर काफी खरीखोटी सुनना पड़ी थी। इस पर उन्होंने जवाब दिया था, ‘मैं आज जहां हूं, वहां इसलिए हूं क्योंकि ग्राउंड पर काफी पसीना बहाया है! मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई शर्म की बात है।
ट्रोल होने के संबंध में बातचीत करते हुए मिताली ने कहा, ‘ट्रोल्स मेरा समय नहीं लेते हैं।’ उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि इन सभी से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि मिताली महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं।