बिहार में मानसून की बारिश शुरू है। इसके साथ ही शुरू है डूबने का सिलसिला। ताजा मामले सासाराम व बगहा के हैं। वहां अलग-अलग घटनाओं में चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई।
पश्चिम चंपारण के बगहा सिथत धनहा थाना अंतर्गत डीही बरवा टोला गांव में बारिश के पानी से भरे एक गड्ढे में दो बच्चे डूब गये। उधर, सासाराम में भी दो बच्चे डूब गए।
बगहा में डूबे दो बच्चे
जानकारी के अनुसार बरवा टोला निवासी नगीना यादव औऱ फेकू पटेल अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ धान की रोपनी करने गए थे। परिजनों के घर से जाने के बाद नगीना यादव के आठ वर्षीय पुत्र प्रदीप पटेल और फेकू पटेल के 10 वर्षीय पुत्र आकाश पटेल उनके पीछे-पीछे चले गए।
नगीना व फेकू के घरवाले जीां धान रोपनी कर रहे थे, वहां खेत में पहले से मिट्टी निकालने के लिए गड्ढा खोदा गया था। उसमें बारिश का पानी भरा था। दोनों बचचे उस गड्ढे में कब डूब गये, किसर को पता नहीं चला। परिजन इस घटना से बेखबर धान की रोपनी करते रहे।