एजेंसी/ भोपाल : मध्यप्रदेश राज्य के स्कूली शिक्षा बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल द्वारा प्रदेश में हायर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही विद्यार्थी उत्साहित हो उठे। इस दौरान विद्यार्थी परिणाम देखने के लिए उत्सुक थे। विद्यार्थियों ने परिणाम देखकर एक दूसरे को शुभकामनाऐं दीं। इस दौरान बोर्ड कार्यालय, स्कूलों और इंटरनेट सेंटर्स पर विद्यार्थियों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस वर्ष सफल विद्यार्थियों का प्रतिशत 69.33 प्रतिशत रहा। कक्षा बारहवीं में राज्य की प्रावीण्य सूची में सम्यक जैन प्रथम रहे।
सम्यक ने 500 में से 488 अंक अर्जित कर 97.60 प्रतिशत से सफलता प्राप्त की। हायर सेकंडरी में लगभग पौने आठ लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे। इस बार शासकीय विद्यालयों की सफलता का प्रतिशत अच्छा रहा। यहां अध्ययन करने वाले 73.94 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे। निजी विद्यालयों का परीणाम 63.66 प्रतिशत रहा। राज्य की प्रावीण्य सूची में आशुतोष सिंगौर का दूसरा स्थान रहा।
आशुतोष सिंगौर ने 500 में से 487 अंक अर्जित कर 97.40 प्रतिशत अर्जित किए। शुभि जैन ने 500 मे से 485 अंक अर्जित कर 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए। भारत जदवानी ने भी 485 अंकों के साथ 97 प्रतिशत अर्जित किए। चिरायु विजयवर्गीय 485 अंकों के साथ 96.80 प्रतिशत के साथ प्रावीण्य सूची में रहे। प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले अन्य विद्यार्थियों में विवेक कुमार पटेल ने 484, रोहिणी लिटोरियार ने 482, सोनाली मिश्रा ने 482, कंचन प्रजापति ने 482, अनुराग सिंह ने 481 अंक अर्जित किए।