रोमांस इंसान की ज़िंदगी का अहम हिस्सा होता है. इससे वो अपनी लाइफ को खूबसूरत बनाता है और साथ ही अपने रिश्ते को मजबूत बनाता है. लेकिन बिना कामेच्छा के रोमांस अधूरा है. आपके अंदर कामेच्छा का लेवल कम है तो फिर आप रोमांस का वो मज़ा नही ले सकते हों जिसकी उम्मीद आप अपने पार्टनर से करते हो. शरीर के अंदर लिबिडो नामक हार्मोन होता है जो कि कामेच्छा बढ़ाने का काम करता है. अगर आपके पार्टनर का सेक्स का मूड नहीं होता है तो ये भी आपके लिए परेशानी का कारण हो सकता है. इसलिए जब भी अपने पार्टनर को उत्तेजित करना हो तो कुछ इन अंगों को छुएं जिससे वो तुरंत ही उत्तेजित हो जाएँगी.
जब शरीर के अंदर इस हार्मोन्स की कमी आ जाती है तो इंसान की कामेच्छा के भी कमी आने लगती है. इसलिए हम आपको एक्यूप्रेशर थेरैपी के दो ऐसे प्वाइंट बता रहें हैं जिसको छूने मात्र या दबाने से आप लिबिडो हार्मोन की मात्रा को बढ़ा सकते हैं और इस तरह से कामेच्छा की कमी को दूर कर सकते हैं.
कामेच्छा बढ़ाने के लिए करें ये उपाय
* स्टमक प्वाइंट : पेट में नाभि के स्थान पर अपने हाथ की अंगुलियों से 4 से 5 मिनट तक थोड़ा पुश करते रहें और इसी प्रकार करते हुए नाभि से 2 अंगुली नीचे के स्थान पर जाए.
* किडनी प्वाइंट : लिबिडो हार्मोन के लिए भी यह किडनी प्वाइंट बहुत ज्यादा हेल्पफुल रहता है. इस एंगल पॉइंट पर आप हल्के से अपनी अंगुलियों के पोरो से पुश करें.