भोपाल में 40 साल की साध्वी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साध्वी की चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर वारदात को अंजाम दिया गया था। साथ ही उन्हें गोली मारने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने गुरु के पास चले गईं। वह काफी डरी हुई थीं और घटना के बाद तीन माह तक चुप भी रहीं। लेकिन गुरु द्वारा हिम्मत देने के बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
पुलिस का कहना है कि साध्वी होशंगाबाद रोड स्थित अपने आश्रम में शिष्यों के साथ रहती हैं। दो साल पहले कथावाचन के दौरान उनकी पहचान जयपाल से हुई। जिसके बाद वह उन्हें लाने ले जाने का काम करने लगा।
जयपाल उन्हें दीदी कहकर बुलाता था। 22 जुलाई को वह उनके आश्रम आया और चाय पीने की इच्छा जाहिर की। चाय मिलने के बाद जयपाल ने बिस्किट मांगे।
जब साध्वी रसोई में बिस्किट लेने गईं तो उसी दौरान आरोपी ने उनकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। चाय पीने के बाद वह बेहोश हो गईं और उसी दौरान आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गया। जब साध्वी ने उसे फोन किया तो वह उन्हें धमकी देने लगा।
जब आरोपी जयपाल को इस बात का पता चला कि साध्वी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने वाली हैं तो वह 3 अगस्त को आश्रम आ गया। वहां आकर उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल दिखाई और गोली मारने की धमकी देने लगा। केवल इतना ही नहीं उसने साध्वी को काफी भला बुरा भी कहा। जिसके बाद वह परेशान होकर अपने गुरु के पास चले गईं और आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।