नई दिल्ली। आपने तमाम ऐसे कॉन्टेस्ट में लोगों को पार्टिसिपेट करते देखा होगा जिसमे वो कई बड़े उपहार जीतते हैं। लेकिन टेक्सास के ऑस्टिन में रहने वाली एक महिला ने कार जितने के लिए एक ऐसे कॉन्टेस्ट में भाग लिया जिसे जानकार आप हैरान हो जाएंगे। सुनने में भले ही ये कितना भी अटपटा लगे लेकिन ये बात सच है। हाल ही में एक महिला ने 50 घंटों तक लग्जरी कार को किस किया, जिसके बदले में उसे इनाम के तौर पर ब्रांड न्यू कार गिफ्ट की गई।

बता दें कि इस कॉन्टेस्ट का नाम ‘Kiss a KIA’ है। जिसमे टेक्सास के ऑस्टिन में रहने वाली 30 वर्षीय दालिनी जयासूर्या ने हिस्सा लिया था, जहां उन्हें नई 2017 KIA optima LX जीतने का मौका मिला। इस कॉन्टेस्ट में कार जीतने के रूल बड़ा ही आसान थे कि, जिस किसी के भी लिप्स सबसे ज्यादा देर तक कार से चिपके रहेंगे उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। इस अजीबो-गरीब कॉन्टेस्ट का आयोजन 96।7 KISS FM ने कराया था, जिसमें करीब 20 लोगों ने हिस्सा लिया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal