दुनियाभर में कई बातें हैं जो भविष्य की ओर इशारा करती हैं केवल उन्हें समझने की देर रहती हैं. ऐसे में इंसान के अंग उसके भविष्य के बारे में बताते हैं और इन्ही अंगों में शामिल होती हैं आंखें. जी दरअसल आँखे हमारे व्यक्तित्व का दर्पण होती है और आँखों के माध्यम से ही बातो को भी समझा जा सकता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिलाओं की आंखें उनके बारे में क्या कहती हैं.

1. कहा जाता है जिस स्त्री की आंखें कमल के समान हों, वह स्त्री सौभाग्यशाली होती है.
2. कहते हैं जिस महिला की आंखें हिरण अथवा खरगोश के समान हों, वह अनेक सुखों को प्राप्त करती है.
3. कहते हैं जिस महिला की आंखें गाय के समान पीले रंग की हों, उसका चरित्र अच्छा नहीं होता.
4. कहते हैं जिस महिला की आंखें कबूतर जैसी हों उसका स्वभाव अच्छा नहीं होता है.
5. कहते हैं जिस महिला की आंखें हाथी के समान छोटी-छोटी हों, वह सुख-सौभाग्य प्राप्त करती है.
6. कहते हैं जिस महिला की आंखें भेड़ एवं भैंस की तरह कंजी हों, वह भाग्यहीन होती है.
7. कहते हैं जिस महिला की एक-दूसरे के समीप हों, वह चालाक एवं जिसकी आंखें एक-दूसरे से दूर-दूर हों, वह मूर्ख होती है.
8. कहते हैं जिस महिला की गोल हों, वह व्यभिचारिणी एवं ऊंची आंखों वाली अल्पायु होती है.
9. कहते हैं जिस महिला की आँखे गाय के दूध समान स्वच्छ चिकनी हो वह सौभाग्यवती होती है.
10. कहते हैं जिस महिला की आँखे पीली हों, वह पापयुक्त तथा जिसकी आंखें छोटी हों, वह अपने पति को वश में रखती है.
11. कहते हैं जिस महिला की आंखें लंबी हों, उसे सम्मान एवं प्रेम प्राप्त होता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal