यदि आपके दिमाग में यह रूढ़िवादी सोच है कि महिलाओं में दिमाग और समझ कम होती है या पुरुषों की तुलना में दिमाग कम होता है तो इस रिसर्च के नतीजों में नजर डालिए. महिलाओं का दिमाग पुरुषों की तुलना में अधिक सक्रिय होता है. एक स्टडी में यह सामने आया है कि जिसमें 46,034 ब्रेन का इमेजिंग स्टडी की गई है.
इस रिसर्च में पुरुषों और महिलाओं के बीच ऐसी भिन्नताओं को चिन्हित किया है जो अल्जाइमर बीमारी जैसे ब्रेन से जुड़े विकारो को लैंगिक आधार पर समझने के लिए महत्वपूर्ण है. इस स्टडी में पाया गया कि महिलाओं का दिमाग विषेशकर गुस्से को नियंत्रण, ध्यान और तनाव के क्षेत्रो में पुरुषों के मुकाबले अधिक सक्रिय है.
जानिए: क्यों बढ़ जाता है शादी के बाद लड़कियों का वजन
इस स्टडी में पायी गई भिन्नताओं को समझना बहुत जरूरी है. मस्तिष्क विकार पुरुषों और महिलाओं को अलग-अलग तरीके से प्रभावित करता है. स्टडी के अनुसार महिलाओं में उल्लेखनीय ढंग से अल्जाइमर बीमारी, अवसाद और तनाव विकार की अधिक दर देखी गई है जबकि पुरुषों में एडीएचडी की अधिक दर और व्यवहार संबंधी समस्याएं देखी गई.