महावतार नरसिम्हा का बॉक्स ऑफिस पर हल्ला बोल, सिर्फ 10 दिन में बनाया बड़ा रिकॉर्ड

एक ओर बड़े पर्दे पर सैयारा, सन ऑफ सरदार 2, किंगडम और धड़क 2 जैसी फिल्मों का बज बना हुआ है, दूसरी ओर चुपके से एक फिल्म इतिहास रच रही है। यह फिल्म है पौराणिक गाथा दिखाने वाली एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha)।

कांतारा के मेकर्स होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म महावतार नरसिम्हा 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने मात्र 10 दिन के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार कर लिया है। सिर्फ 10 दिन में यह फिल्म भारत की हाइएस्ट ग्रॉसिंग मूवी बन गई है।

बॉक्स ऑफिस पर महावतार नरसिम्हा की रफ्तार
महावतार नरसिम्हा को रिलीज के बाद से ही दर्शक और क्रिटिक्स की तरफ से खूब सराहा जा रहा है। इस फिल्म ने पहले दिन भले ही 2 करोड़ रुपये से कम कलेक्शन किया हो, लेकिन दूसरे दिन कमाई में तीन गुना उछाल आया था और इसके बाद कमाई का ग्राफ सिर्फ चार गुना, पांच गुना बढ़ा ही है। इस फिल्म ने 10वें दिन तो 23.4 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया था। इतना तो मोस्ट अवेटेड मूवीज भी नहीं कमा पाई थीं।

महावतार नरसिम्हा का कलेक्शन
4 अगस्त 2025 को मेकर्स होम्बले फिल्म्स ने महावतार नरसिम्हा का अब तक का टोटल इंडियन ग्रॉस कलेक्शन का डाटा शेयर किया है। इसी के साथ कैप्शन में लिखा गया है, “दैवीय शक्ति के साथ पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ रहा है।” इस फिल्म ने सिर्फ 10 दिन में 105 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनिमेटेड मूवी है।

सैकनिल्क के मुताबिक, महावतार नरसिम्हा ने 25 जुलाई से अब तक डे वाइज कितना कलेक्शन कर लिया है, यहां देखिए एक-एक दिन का डाटा…

पहला दिन – 1.75 करोड़
दूसरा दिन – 4.6 करोड़
तीसरा दिन – 9.5 करोड़
चौथा दिन – 6 करोड़
पांचवां दिन – 7.7 करोड़
छठा दिन – 7.7 करोड़
सातवां दिन – 7.5 करोड़
आठवां दिन – 7.7 करोड़
नौवां दिन – 15.4 करोड़
दसवां दिन – 23.4 करोड़

लाइफटाइम कलेक्शन – 91.25 (नेट कलेक्शन)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com