देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच पूरे महाराष्ट्र में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 4987 मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 120 लोगों की मौत सामने आई है।
देश में अब तक संक्रमितों का आंकड़ा 90 हजार को पार कर चुका है। देश में कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में रविवार(17 मई) सुबह 8 बजे तक कुल 90,927 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 53,946 मरीजों का फिलहाल अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं 34,109 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। देश में कोरोना से 2872 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक राज्य भर में अब तक 1206 पुलिस कर्मियों को COVID19 से संक्रमित पाया गया है। पिछले 24 घंटों में 912 एक्टिव केस हैं, 283 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 11 की मौत हो चुकी है। 66 नए मामले भी सामने आए हैं।
कर्नाटक में आज कोरोना वायरस के 54 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1146 हो गई है। यहां कुल 611 एक्टिव केस हैं, वहीं 497 लोग ठीक हो चुके हैं। कर्नाटक में 37 लोगों की मौत हो चुकी है।