शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत ने आज फिर कहा, ‘शिवसेना ने ठान लिया तो बहुमत मिल ही जाएगा। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए। महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वह शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।’ राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। भाजपा के अल्टीमेटम को लेकर राउत ने कहा कि भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं, वे बड़े लोग हैं।

वहीं अपने ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘साहिब, मत पालिए, अहंकार को इतना, वक्त के सागर में कईं, सिकन्दर डूब गए।’
महाराष्ट्र में भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना के बीच सरकार गठन को लेकर जारी खींचतान जारी है। दोनों ही पार्टियां अपनी-अपनी मांगों पर अड़ी हैं जिसके कारण दोनों पार्टियों के नेताओं में जुबानी जंग देखने को मिल रही है।
हालांकि कहा जा रहा है कि यदि शिवसेना अपने तेवर नरम करती है तो भाजपा उसे केंद्र कैबिनेट में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) की जगह मिल सकती है। ऐसी खबरे हैं कि अंदरखाने दोनों तरफ से विवाद सुलझाने की कोशिशें जारी हैं। इसका क्या नतीजा निकलता है यह जल्द ही पता साफ हो जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal