महाराष्ट्र में मंत्री पद के बंटवारे को लेकर लंबी खींचतान के बाद राज्यपाल ने आज लिस्ट को मंजूरी दे दी है. लिस्ट की मंजूरी के बाद राज्य में वित्त और गृह एनसीपी के खाते में गया है. एनसीपी की ओर से अजित पवार को वित्त मंत्री बनाया गया है तो वहीं अनिल देशमुख गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. राज्यपाल के मुहर के बाद एबीपी न्यूज़ की खबर पर भी मुहर लग गई है जिसमें मंत्रालय के बंटवारे को सबसे पहले दिखाया गया था.

शिवसेना के मंत्री और विभाग
एकनाथ शिंदे – नगर विकास
सुभाष देसाई – उद्योग
उदय सामंत – उच्च तंत्र शिक्षण
आदित्य ठाकरे – पर्यटन, पर्यावरण
अनिल परब- परिवहन, संसदीय कामकाज
शंकरराव गडाख – जलसंधारण
संदिपान भुमरे – रोजगार अवसर
गुलाबराव पाटील – जल
दादा भुसे – कृषि
संजय राठोड – वन मंत्रालय
एनसीपी- मंत्री और विभाग
अजित पवार – वित्त
अनिल देशमुख – गृहमंत्री
छगन भुजबल – अन्न व नागरी पुरवठा
दिलीप वलसे पाटील- राज्य उत्पादन शुल्क, कामगार
बालासाहेब पाटील – सहकार
राजेश टोपे- आरोग्य (स्वास्थ्य)
जितेंद्र आव्हाड – गृहनिर्माण
धनंजय मुंडे – सामाजिक न्याय
राजेंद्र शिंगणे – अन्न व औषध प्रशासन
हसन मुश्रीफ – ग्राम विकास
कांग्रेस – मंत्री और विभाग
बालासाहेब थोराट – राजस्व
अशोक चव्हाण – PWD पब्लिक वर्क्स
नितीन राऊत – ऊर्जा
विजय वड्डेटीवार – ओबीसी ,खार जमिनी,मदत और पुनर्वसन
के.सी.पाडवी – आदिवासी विकास
यशोमती ठाकूर – महिला व बालकल्याण
अमित देशमुख – वैद्यकीय शिक्षण और सांस्कृतिक
सुनील केदार – दुग्ध विकास व पशुसंवर्धन
वर्षा गायकवाड – स्कूली शिक्षण
अस्लम शेख – वस्त्रोद्योग, मत्स्य व्यवसाय
उद्धव ठाकरे सरकार में जिन मंत्रियों को राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त है उन्हीं कौन-कौन से विभाग दिए गए हैं उसकी सूची-
शंभूराज देसाई – गृह राज्यमंत्री (ग्रामीण)
अब्दुल सत्तार – राजस्व, ग्रामविकास
बच्चू कडू – जल , शालेय शिक्षण, कामगार
सतेज पाटील – गृह राज्यमंत्री (शहर)
विश्वजित कदम – कृषी आणि सहकार राज्यमंत्री
राजेंद्र यड्रावकर- आरोग्य, सांस्कृतिक, अन्न औषध प्रशासन राज्यमंत्री
अदिती तटकरे – उद्योग, पर्यटन, क्रीडा राज्यमंत्री
दत्ता भरणे – जलसंधारण, सामान्य प्रशासन
संजय बनसोडे – पर्यावरण, पाणीपुरवठा, सार्वजनिक बांधकाम राज्यमंत्री
प्राजक्त तनपुरे – राज्यमंत्री नगरविकास, उर्जा, उच्च तंत्र शिक्षण
बता दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के दो-दो सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. इसके बाद 30 दिसंबर को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal