महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 3752 नए मामले सामने आए, 100 लोगों की मौत दर्ज हुई और 1672 रोगियों को ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया। राज्य में अब तक एक दिन में आए मामलों की ये उच्चतम संख्या है। यहां कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,20,504 तक पहुंच चुका है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक इस महामारी के कारण 5,751 लोगों की मौत हो चुकी है। 60,838 रोगियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है
मुंबई में वीरवार को 1298 नए मामले सामने आए, 518 संक्रमितों को इलाज के बाद अस्पताल से घर भेज दिया गया और 67 मरीजों की मौत दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार राजधानी में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 62,799, तक पहुंच चुकी है। अब तक 31,856 मरीज इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। 27,634 मरीज सक्रिय हैं जिनका विभिन्न कोविड 19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है और 3,309 की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 3307 मामलों की पुष्टि हुई थी और 114 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1,16,752 तक पहुंच गया था। इस संक्रमण के कारण 5651 लोगों की जान जा चुकी थी। राजधानी मुंबई में भी संक्रमितों के आंकड़े चौंकाने वाले हैं, यहां बुधवार को 1359 नए मामले सामने आए और 77 संक्रमितों की मौत की दर्ज की गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अनुसार यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 61,501 तक पहुंच गई थी और कुल 3242 लोगों की इस संक्रमण के कारण मौत दर्ज हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal