महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ समारोह के बाद भी सियासी घमासान जारी है. इस बीच एनसीपी-शिवसेना ने प्रेस कांफ्रेंस अपनी बात रखी. प्रेस कांफ्रेंस में उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह महाराष्ट्र पर सर्जिकल स्ट्राइक है और लोग इसका बदला लेंगे. उन्होंने कहा कि चोरी छिपे सरकार बनाई गई है. देश में लोकतंत्र के नाम पर खेल हो रहा है और सारा देश ये खेल देख रहा है.
उद्धव ने आगे कहा, “हमने जनादेश का सम्मान किया है. नई सरकार सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएगी. बीजेपी लोगों को तोड़ती है और हम लोगों को जोड़ते हैं. उद्धव ने कहा कि हमारी राजनीति टीवी चैनलों पर नहीं होती, शिवसेना जो करती है खुलेआम करती है.”
शिवसेना से बातचीत के बीच एनसीपी के बागी अजित पवार ने अपना समर्थन बीजेपी को दे दिया. इसपर शरद पवार की बेटी और कद्दावर नेता सुप्रिया सुले ने बड़ा बयान दिया है. सुप्रिया सुलेने कहा है कि आज परिवार और पार्टी दोनों टूट गए हैं.
सुप्रिया सुले ने व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा है, ”पार्टी और परिवार टूट गए हैं. जिंदगी में किसपर विश्वास करें.” इस बीच सुप्रिया सुले का शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है.