महाराष्ट्र के अकोला सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी को उनकी ही फर्म के कर्मचारी ने सब कुछ बर्बाद करने की धमकी दी है। सांसद की पत्नी समीक्षा ग्वालियर में घाटगे उच्च शिक्षा समिति की चेयरमैन हैं। इस सोसाइटी के अंतर्गत कई स्कूल, कॉलेज व अन्य संस्था चलती हैं। इसी कंपनी के एक कर्मचारी ने लोन की रकम वापस मांगने पर धमकी दी है, लगातार वाट्सएप कॉल किए तो सांसद की पत्नी की ओर से माधौगंज थाना में मामले की शिकायत की गई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
शहर के मामा का बाजार हेम सिंह की परेड निवासी समीक्षा धोत्रे, महाराष्ट्र के अकोला से भाजपा सांसद अनूप धोत्रे की पत्नी हैं। साथ ही वह ग्वालियर के चर्चित घाटगे एम्पायर के संचालक उदय घाटगे की सुपुत्री हैं।यहां पर समीक्षा, घाटगे उच्च शिक्षा समिति की अध्यक्ष हैं।
कुछ साल पहले उनकी संस्था में हिमांशु मोरे नामक कर्मचारी ने कंपनी से 6 लाख रुपए का लोन लिया था। लोन तो हिमांशु ने ले लिया, लेकिन वापस जमा नहीं कर रहा था। अब जब संस्था ने लोन के पैसे जमा कराने को बोला तो वह आजकल की कहकर टालता रहा।जब समीक्षा ने लोन का बकाया तत्काल जमा करने कहा तो उनको धमकी मिलने लगीं।
समीक्षा धोत्रे के मोबाइल पर साधारण कॉल आई और कॉल करने वाले ने धमकी दी कि वह उनका सब कुछ छीन लेगा और बर्बाद कर देगा। पहले धमकी को उन्होंने हल्के में लिया लेकिन उसके बाद उन्हें लगातार धमकी मिली और धमकाने वाला वाट्सएप कॉल करने लगा, जब नंबर की जांच की तो वह हिमांशु मोरे का था। इस पर वह माधौगंज थाना पहुंची और मामले की शिकायत की।पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal