गुरुवार को शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके साथ ही वह ठाकरे परिवार के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे जो सरकार का हिस्सा होंगे. उनके बेटे आदित्य ठाकरे परिवार के पहले ऐसे सदस्य हैं जो सक्रिय राजनीति में आने के साथ विधानसभा का हिस्सा बने हैं. इससे पहले तक ठाकरे परिवार मातोश्री से ही शिवसेना की अगुआई करता आ रहा था. वक्त के साथ अब शिवसेना की नीतियां और उसकी कार्यशैली में भी बदलाव आता दिखाई दे रहा है.
अगर आपको नही पता तो बता दे कि उद्धव को काफी शांत स्वभाव का व्यक्ति माना जाता है. यह छवि उनके पिता बाला साहब ठाकरे से बिल्कुल उलट है. यदि इन दोनों के भाषणों पर भी निगाह डालेंगे तो भी यह साफ जाहिर हो जाएगा कि बाला साहब ठाकरे हिंदुत्व को लेकर जिस तरह से कट्टर स्वभाव के थे उस तरह से उद्धव नहीं हैं. यह उनकी व्यक्तित्व से जुड़ा एक बड़ा पहलू है. उद्धव को कभी भी बाला साहब ठाकरे की तरह तीखी बयानबाजी करते नहीं देखा गया है.
इसके अलावा उद्धव ठाकरे ज्यादातर कुर्ता पायजामा पहनना पसंद करते हैं और उनका फेवरेट कलर ऑरेंज है. यही वजह है कि जब वह राज्यपाल से सरकार बनाने का दावा करने के लिए मिलने पहुंचे थे तो उन्होंने इसी फेवरेट कलर का कुर्ता पहना था. वही, उन्हें म्यूजिक सुनना भी अच्छा लगता है. इसमें भी वह भक्ति संगीत सुनना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके अलावा फिल्मी गाने और गजल भी सुनना उन्हें पसंद है.साथ ही ,खाने में वह बेहद संयमित हैं. हां, लेकिन फलों की बात करें तो केला उन्हें काफी पसंद है.