महामारी के दौरान पूर्व सैनिकों को बेहतर इलाज मुहैया कराएगी सेना

सेना ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण चिकित्सकीय संसाधनों की कमी है, लेकिन वह पूर्व सैनिकों को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना ने गुरुवार को कहा है, ‘पूर्व सैनिक योगदान स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) का कोई भी सदस्य जो सर्विस अस्पताल में इलाज का हकदार है, उसे ईसीएचएस पॉलीक्लीनिक द्वारा रेफर किए जाने पर भर्ती करने से मना नहीं किया जा सकता। किसी भी सूचीबद्ध अस्पताल द्वारा ईसीएचएस सदस्य को भर्ती करने से इनकार किए जाने पर उसे सíवस अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।’

ईसीएचएस का उद्देश्य पूर्व सैनिकों और उन पर आश्रितों को एलोपैथिक और आयुष चिकित्सा मुहैया कराना है। सेना ने कहा, ‘महामारी के इस दौर में चिकित्सा संसाधनों की बेहद कमी है। हालांकि भारतीय सेना पूर्व सैनिकों को चिकित्सा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com