नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने कहा है कि पाकिस्तान दुनियाभर में अपनी खराब छवि के लिए खुद ही जिम्मेदार है। पाकिस्तान के एक विश्वविधालय में ईश-निंदा के चलते छात्र की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए एक वीडियो संदेश जारी किया है।
उन्होंने कहा कि ‘आज हम इस्लामफोबिया की बात करते हैं साथ ही यह भी कहते हैं कि लोग हमारे देश और धर्म को गलत नाम दे रहे हैं। सच तो यह है कि कोई भी ऐसा नहीं कर रहा है सिवाय हमारे अलावा जिसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं।’
गौरतलब है कि पाकिस्तान में गुरुवार को मशाल खान नाम के पत्रकारिता के एक छात्र की ईश-निंदा के आरोप में हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि उसने फेसबुक पर अल्लाह के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर की थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal